कोरोना की वैक्सीन आने के बाद इसके प्रभाव को लेकर कई तरह की बातें फैलने लगी हैं जिनमें से एक यह भी है कोविड-19 वैक्सीन महिलाओं की फर्टिलिटी पर बुरा असर डाल रही है। आपने भी सोशल मीडिया या कहीं और इस बारे में पढ़ा या सुना होगा कि कोरोना वैक्सीन का फर्टिलिटी पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में महिलाएं संशय में हैं कि प्रजनन उम्र में वैक्सीन लगवानी चाहिए या और अगर वो वैक्सीन लगवा लेती हैं तो क्या इसका असर उनकी फर्टिलिटी पर पड़ेगा?
#CoronaVaccine #InfertilityafterCoronaVaccine